Saturday, 31 August 2013

रूपए की कीमत और डालर


रूपए की कीमत और डालर
===============
इस पर बहुत सारी पोस्ट फेसबुक पर आ रही है l मैंने सोचा मै भी अपने मन की बात लिख दूँ ,,राजीव दिक्सित जी का एक विडिओ देखा था l आखिर क्यों लगातार रुपया गिरता जा रहा है ,,कुछ लोग कांग्रेस से ऊपर सोचते ही नहीं यही भुल है l कांग्रेस तो छोटा सा प्यादा है उनका (इल्क्लुमिनाती का )l कुछ लोग सोचते हैं की दूसरी सरकार आएगी और रुपया डालर बराबर कर देगी ,,,हा हा हा जितना हंसू उतना कम है l सही मायने में तो रोना आता है ,,की आप देश भक्ति को वोट से जोड़ देते हो ,,सरकार बदलने से पेट्रोल आपको सस्ता नहीं मिलेगा l सरकार बदलने से आप रूपए की कीमत नहीं बढ़ा पाओगे l ये तो साजिश के तहत घटाया जा रहा है l जी हाँ आपको गरीब बनाने के लिए ,,,जी हाँ आपके खनिज को लुटने के लिए ,,,कौन लूट रहा है आपके खनिज ...कांग्रेस ,,,नहीं उसके उपर भी कोई है उनके बाप ,,,वो बाप लोग यहाँ की सरकार को कंट्रोल करते हैं चाहे कांग्रेस की हो या किसी की l वो बाप लोग मिडिया और न्यायालय को अपनी बपौती समझते हैं ,,दुसरे शब्दों में कहूँ संविधान भी उन्ही का दिया हुआ है l
इल्लुमिनाती (यूरोप के वो तेरह राजघराने ,अंग्रेज कह लीजिए ),,जब देश को आज़ाद (नकली आज़ादी )करके गई तो लोगो ने सोचा हम आज़ाद हो गए ,,अब हमसे कोई लगान नहीं लिया जाएगा ,,,अब हमसे कोई टेक्स नहीं लिया जाएगा l पर क्या ऐसा हुआ ?
हुआ यूँ की उन तेरह राज घरानों(इल्लुमिनाती ) ने लूटने का फार्मूला बदल दिया ,,,अब वो डंडा लेकर नहीं परेशान करते ,,बल्कि डंडे वालो की फ़ौज खड़ी कर दी ,पुलिस जज कोर्ट सरकार संविधान सब उन्ही का ही तो काम करते हैं l

बात करते है राजीव जी के उस विडिओ की
https://www.youtube.com/watch?v=hCcPuXVYmKI

इल्लुमिनाती ने तीन प्रमुख संस्थाएं बनाई ,,,imf और वर्ल्ड बैंक ,,,तीसरा कारखाना लगाया जिसको आप अमेरिकी फेड रिजर्व के नाम से जानते हैं ,,पर बहुत लोग जानते होंगे की अमेरिका सरकार का है वो फेड रिजर्व l अम्रेरिका का नहीं इल्लुमिनाती का है वो फेड रिजर्व l फेड रिजर्व में ठोक भाव में डालर (कागज़ )छापना शुरू किया ,,कर्जा बाटने के लिए ,,,जी हाँ अमेरिका को भी कर्जा दिया ,,,सारे देशो को फ्री में कागज(डालर ) के बाटा ,,बदले में उनको क्या चाहिए था ? संसाधन ,,कैसा संसाधन ,,अरब देशो से पेट्रोल,,,भारत से लोहा कोयला आदि आदि l जब की संसाधनों पर मूल हक़ देश की जनता का होना चाहिए l पर उन राक्षसों को जनता नाम से नफरत है ,,,पूरी पृथ्वी उनके बाप की है ऐसा सोचते हैं वो राक्षस l
१९४५ के आस पास की बात है जब उन्होंने न्यू वर्ल्ड ऑर्डर का प्रोग्राम आस्तित्व में लाए ,उसके बाद ही उपर्युक्त तीन संस्थाओं को बनाया l

कैसे लुटती है इल्लुमिनाती इन संस्थाओं से
===========================
जबरन विश्व के सारे देशों को इनमे शामिल होने के लिए दबाव बनवाया ,,,डालर यानी कागज़ देने का लालच दिया ,,,नेहरु तो उनका एजेंट मान गया सारी बात ,,नहीं मानता तो मौत होती ,,मिला कर्जा (डालर, कागज )भारत को पहली बार ,जब की भारत को कर्ज की आवश्यकता ही नहीं थी इतने संसाधन खुद थे भारत के पास l बदले में विदेशी कंपनियों का जाल बिछाया और ठेका मिलने लगा खदानों का ,,लूटने लगे वो संसाधनों को ,,आज तक लुट रहे हैं l

अब थोड़ी सी दिकत आने लगी राक्षसों को ,,,संसाधन उनको महंगे मिलते थे ,,इसलिए imf से दबाव बनवा कर रूपए की किमत गिरवाने लगे ,,,आज तक वो सिलसिला जारी है ,,कोई भी प्रधान मंत्री बनता है वो रुपया गिरवाता है ,,सरकार को डर इस बात का रहता है की कहीं वर्ल्ड बैंक पुराना कर्जा न मांगने लगे l जब की कर्जा कैसा ,,लिया तो डालर यानी कागज ही था l
वैनिजुएला के राष्ट्रपति ने इतना बोला की मुझे पेट्रोल के बदले डालर नहीं चाहिये सोना गोल्ड चाहिए ,,मरवा दिया इल्लुमिनाती ने l

पहले लोहा इल्लुमिनाती 50 रूपए किलो खरीदती थी आज आठ रूपए किलो खरीद रही है ,,,मतलब जनता के लिए मंहगाई बढ़ रही है उनके लिए घट रही है ,,,कैसे रूपए का दाम गिरवा कर ,,किस्से अपनी ही बनाई संस्था imf से l


ब्रम्ह वाक्य ==

wto ,वर्ड बैंक ,imf ,,से रिश्ता तोड़ो ,भारत की सेना मजबूत करो ,सेना के हथियार भारत में बनवाओ ,सेना इतनी मजबूत होनी चाहिए की इन तीनो संस्थाओं से सम्बन्ध टूटने के बाद जो राक्षसों द्वारा युद्ध थोपा जाएगा उस युद्ध को भारत की सेना लड़ सके l भारत की सेना इतनी मजबूत होनी चाहिए की नाटो की सेना से युद्ध लड़ सके

Jago...Jago..Jago..


उचित खान-पान उचित खान-पान


शुभ प्रभात मित्रों! आपका दिन शुभ रहे…

उचित खान-पान

शाम को चावल, दही, मूली न खाया कीजिये,
गर सुबह मिल जाये तो हर्गिज न छोडा कीजिये.
दाल-चावल को सभी खाते हैं सीधे से उबाल,
हर किसी सब्जी को ऐसे ही बनाया कीजिये.
कोई भी सामान मैदे का बना, हाजिम नहीं,
पेट को मिर्ची से जितना हो बचाया कीजिये.
मौसमी हर फल है रखता, आपकी सेहत दुरुस्त,
जिस भी कीमत पर मिले, इन सबको खाया कीजिये.
साथ खाने के जरा पानी भी पीना है मुफीद,
बाद खाने के जरा सा गुड भी खाया कीजिये.
दोपहर भोजन के बाद, थोडा सा आराम हो,
शाम को भोजन के फौरन बाद टहला कीजिये.
जितना सादा-औ-कुदरती हो सके भोजन करें,
सौंफ, जीरा, आंवला, नींबू न भूला कीजिये.
पेश्तर खाने के अदरक-औ-नमक खाया करें,
लाल गाजर, हरा धनिया, खूब खाया कीजिये.
तबियत न हो खाने की गर, तो कतई मत खाईये,
जब कभी भी हो सके, उपवास रखा कीजिये.
खाना खाकर जल न पीना, और न जब भूख हो,
अच्छे पाचन के लिये यह याद रखा कीजिये.
फायदे यूं बहुत हैं, सच बात तो है यह 'फिदा',
जो पच सके आराम से, बस वो ही खाया कीजिये.
. Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma
Social Activist, RTI Activist & Scientist

Friday, 30 August 2013

Donot Write on Notes...................



MUST SHARE..!

RBI Guidlines:
Because of writing on Indian currency notes , Indian
Govt loses Rs 2638 cr each year, so Please don't
write anything on currency note as they can'tbe
used for STD transactions

e.g.: We can't find written Notes in ATM.

When will we learn to value & respect our own currency?
Have you seen a dollar bill or a Pound with
anything written on it?

Isn't a useful message better to Share than silly jokes ?

How to Oppose IrBM in Loksabha...?? Give your Ideas/ Suggestions

How to Oppose IrBM in Loksabha...?? Give your Ideas/ Suggestions

How to Oppose IrBM in Loksabha...........??????   Please give your Ideas/ Suggestions Quickly................!!!!!!!!!!!

As you know IrBM has been passed in Rajyasabha, and Now ready for Loksabha. In next week it can be presented on any Day. Therefore you are requested to Respond Quickly. We did some efforts to oppose IrBM ,particularly in August Month. On 2nd at Jantar-Mantar with 4 persons, then on 9th at 10 Janpath, Sonia Gandhi 's House with 13 persons ,11 persons were arrested. We Did our level best, informed all persons of Delhi SIFF like SwarupSarkar & Others for Support. They intentionally did not Supported, but always interested to come before Media. Then Few People Came Out and Decided to do something,  we came  on Conclusion that---

Delhi SIFF people are not going to/ canot do anything Now. The persons outside Delhi are doing well like Calcutta people did Recently.
India has Population of 121 Crores , and Do you think that 20-30 people will do Magic at Parliament on Sensitive Issue...........????  Answer is NO.

The Need of Hour is-----
1) Minimum Gathering of 500+ people on even Short Notice.
2) Dedicated Road Activities, that become Event for Media.
3) Acceptence of Ground Reality/ New Idea.
4)  Faith of Victims / Persons that we will do for Cause.
5) Councelling by Experienced Hands.
6) Intention to Help
7) Awakening + Motivation for the Cause

The Present Problems are---
1) We are not able to Cross the20/30 numbers.
2) Selfish Attitude
3) No interest for Ground Activities
4) Busy with intention to get photo in Media.
5) Loss of Faith of New & Old persons
6) Councelling by unexperienced persons leading to Confusion among new Commers.
7) Ignorence of Ground Reality
8) No Activities for actual Problem.
9) Intentions to take the Credits for Efforts of others, but no Self Dedication for Cause.

These are the outcomes that came after Deep Thoughts. Our intention is not to do leg pulling / to show others Down, rather creating  the Transparent & Clear the Picture, so that FAITH of People is not Misused. We sincerely request you to give your Suggestions............. Fast................... so that we can deliver  the  Best
Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma---परिवार बचाओ ---- देश बचाओ

Social Activist, RTI Activist & Scientist...

ट्रायल रूम में लगे गोपनीय कैमरों का पता कैसे लगायें ?

ट्रायल रूम में लगे गोपनीय कैमरों का पता कैसे लगायें ?
सबसे पहले जब आप ट्रायल रूम के सामने पहुचे तो इस अपने मोबाइल फ़ोन से एक कॉल कर इस बात का इत्मीनान कर लीजिये की आपके फ़ोन से कॉल हो रही है....

इसके बाद आप ट्रायल रूम में जाइये, अंदर जाते ही apni ड्रेस के ट्रायल से पहले फिर से एक कॉल करिए..... यदि कॉल नहीं जा रही है.........!!!!!

इसका मतलब ट्रायल रूम में गोपनीय कैमरा है

ऐसा फाइबर ऑप्टिकल केबल के द्वारा मोबाइल के सिंग्नल ट्रान्सफर को बाधित करने के वजह से होता है....

कृपया इसे अपने वाल पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अपने महिला मित्रों, बहनों, को इस गोपनीय कैमरे से सावधान करे.....

एक जरुरी जानकारी---- 

सूत्रों के अनुसार बिग बाज़ार, शोप्पेर्स स्टॉप में पिन होल कैमरे पाए गए है....!!!!

कुछ दिनों पहले प्रसारित एक सन्देश के अनुसार----

बिग बाज़ार और शोपेर्स स्टॉप में के ट्रायल रूम में पिन होल कैमरे लगे जिनके द्वारा यंग गर्ल्स के MMS बनाये जा रहे है....

कृपया शर्माए नहीं इस ज्यादा से ज्यादा शेयर करें....Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma---परिवार बचाओ ---- देश बचाओ

Social Activist, RTI Activist & Scientist...Regard's

Solution to Get Rid of Maintanence Cases...................

Solution to Get Rid of Maintanence Cases.....................

We all Fear that if we donot Pay Maintanence, Judge will send you to jail, even if you are Dyeing, Jobless, Burdened with Borrowed money. Courts as a General Rule will Always order for Maintanence to Women, Especially after NCW Recommended that Even if Women is Cheater, Disloyal then also minimum Rupees 1500 @ month for Lady. Judges are passing the orders even after knowing the Facts.

If you start paying Money, your Money will be used against you, cases will go long. But If you donot Pay................You will have Following Benefits..............
1) As the time will go on, your in-laws will bent as the Real Motive to Get Money remained Unsolved.
2) They will have pressure of Expenses of Lawyers.
3) If they are from Middle Class, She will Join Job, within one Year Time. This happens in Most Cases.
4) In Court she had Claimed, she is uneducated, Helpless, canot do anything to Survive. Now you can prove easily in Court that she is hiding the Facts from Court, Misleading Court & Wasting precious Time of Court.
5) If you donot have Money, Judge canot Jail You, provided you write to Court that i donot have Money, with Reasons. Like Joblessness, Responsiblity for Parents, Unmarried Sister, Kids Etc.
6) Even if you canot pay donot Say No. You ask from Court the permission to Sell your Blood, One Kidney & One Eye.. Ask the Judge Sir I am ready to Pay please give me permission. Judge/ Court canot Compell you to Sell Kidney, Blood & other Body Organs.
7) If You simply remain on this point, Judge will Just ask on provokation from advocate, but will not send you to Jail, If you follow Genuine Steps.
You just have to submit 4 Handwritten applications, + 3 Affidevit. & then Enjoy.
9) Work anything but no proof on your name.
10) Always go in Court in Old Torn, cloths without Iron, Old Sleepers, without shave of one Week.
In last 4 Years i paid no Maintanence.............Judges 3 gone, 4th attending.............Couldnot send me jail. They have 4 Advocates, I have no Advocate & Without LLB. You can also do it. Just Believe the Truth and have Patience. Your case will be solved very Easily................... Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma
Social Activist, RTI Activist & Scientist

Treatment for Stones in Gal Bladder & Kidney

Treatment for Stones in Gal Bladder & Kidney


किसी कारण पूरी post नहीं पढ़ सकते तो यहाँ click कर देखे !
http://www.youtube.com/watch?v=pWfljrsaBGM
सबसे पहले कुछ परहेज !

मित्रो जिसको भी शरीर मे पथरी है वो चुना कभी ना खाएं ! (काफी लोग पान मे डाल कर खा जाते हैं )
क्योंकि पथरी होने का मुख्य कारण आपके शरीर मे अधिक मात्रा मे कैलशियम का होना है | मतलब जिनके शरीर मे पथरी हुई है उनके शरीर मे जरुरत से अधिक मात्रा मे कैलशियम है लेकिन वो शरीर मे पच नहीं रहा है वो अलग बात हे| इसलिए आप चुना खाना बंद कर दीजिए|

आयुर्वेदिक इलाज !
______________
पखानबेद नाम का एक पौधा होता है ! उसे पथरचट भी कुछ लोग बोलते है ! उसके पत्तों को पानी मे उबाल कर काढ़ा बना ले ! मात्र 7 से 15 दिन मे पूरी पथरी खत्म !! और कई बार तो इससे भी जल्दी खत्म हो जाती !!!


होमियोपेथी इलाज !
______________

अब होमियोपेथी मे एक दवा है ! वो आपको किसी भी होमियोपेथी के दुकान पर मिलेगी उसका नाम हे BERBERIS VULGARIS ये दवा के आगे लिखना है MOTHER TINCHER ! ये उसकी पोटेंसी हे|
वो दुकान वाला समझ जायेगा| यह दवा होमियोपेथी की दुकान से ले आइये|

(ये BERBERIS VULGARIS दवा भी पथरचट नाम के पोधे से बनी है बस फर्क इतना है ये dilutions form मे हैं पथरचट पोधे का botanical name BERBERIS VULGARIS ही है )

अब इस दवा की 10-15 बूंदों को एक चौथाई (1/ 4) कप गुण गुने पानी मे मिलाकर दिन मे चार बार (सुबह,दोपहर,शाम और रात) लेना है | चार बार अधिक से अधिक और कमसे कम तीन बार|इसको लगातार एक से डेढ़ महीने तक लेना है कभी कभी दो महीने भी लग जाते है |

इससे जीतने भी stone है ,कही भी हो गोलब्लेडर gall bladder )मे हो या फिर किडनी मे हो,या युनिद्रा के आसपास हो,या फिर मुत्रपिंड मे हो| वो सभी स्टोन को पिगलाकर ये निकाल देता हे|

99% केस मे डेढ़ से दो महीने मे ही सब टूट कर निकाल देता हे कभी कभी हो सकता हे तीन महीने भी हो सकता हे लेना पड़े|तो आप दो महिने बाद सोनोग्राफी करवा लीजिए आपको पता चल जायेगा कितना टूट गया है कितना रह गया है | अगर रह गया हहै तो थोड़े दिन और ले लीजिए|यह दवा का साइड इफेक्ट नहीं है |

____________________
ये तो हुआ जब stone टूट के निकल गया अब दोबारा भविष्य मे यह ना बने उसके लिए क्या??? क्योंकि कई लोगो को बार बार पथरी होती है |एक बार stone टूट के निकल गया अब कभी दोबारा नहीं आना चाहिए इसके लिए क्या ???

इसके लिए एक और होमियोपेथी मे दवा है CHINA 1000|
प्रवाही स्वरुप की इस दवा के एक ही दिन सुबह-दोपहर-शाम मे दो-दो बूंद सीधे जीभ पर डाल दीजिए|सिर्फ एक ही दिन मे तीन बार ले लीजिए फिर भविष्य मे कभी भी स्टोन नहीं बनेगा|


आपने पूरी post पढ़ी बहुत बहुत धन्यवाद !!
एक बार यहाँ जरूर click करे !

http://www.youtube.com/watch?v=pWfljrsaBGM




Tuesday, 20 August 2013

Real story of American Dollar v/s Indian Rupee

Real story of American Dollar v/s Indian Rupee
(Very Interesting Article MUST SHARE)
An Advice to all who are worrying about fall of Indian Rupee

Throughout the country please stop using cars except for emergency for only seven days (Just 7 days)
Definitely Dollar rate will come down. This is true. The value to dollar is given by petrol only.This is called Derivative Trading. America has stopped valuing its Dollar with Gold 70 years ago.

Americans understood that Petrol is equally valuable as Gold so they made Agreement with all the Middle East countries to sell petrol in Dollars only. That is why Americans print their Dollar as legal tender for debts. This mean if you don't like their American Dollar and go to their Governor and ask for repayment in form of Gold,as in India they won't give you Gold.

You observe Indian Rupee, " I promise to pay the bearer..." is clearly printed along with the signature of Reserve Bank Governor. This mean, if you don't like Indian Rupee and ask for repayment,Reserve Bank of India will pay you back an equal value of gold.(Actually there may be minor differences in the Transaction dealing rules, but for easy comprehension I am explaining this)

Let us see an example. Indian petroleum minister goes to Middle East country to purchase petrol, the Middle East petrol bunk people will say that liter petrol is one Dollar.
But Indians won't have dollars. They have Indian Rupees. So what to do now? So That Indian Minister will ask America to give Dollars. American Federal Reserve will take a white paper , print Dollars on it and give it to the Indian Minister. Like this we get dollars , pay it to petrol bunks and buy petrol.

But there is a fraud here. If you change your mind and want to give back the Dollars to America we can't demand them to pay Gold in return for the Dollars. They will say " Have we promised to return something back to you? Haven't you checked the Dollar ? We clearly printed on the Dollar that it is Debt"
So, Americans don't need any Gold with them to print Dollars. They will print Dollars on white papers as they like.

But what will Americans give to the Middle East countries for selling petrol in Dollars only?

Middle East kings pay rent to America for protecting their kings and heirs. Similarly they are still paying back the Debt to America for constructing Roads and Buildings in their countries. This is the value of American Dollar. That is why Many say some day the Dollar will be destroyed.

At present the problem of India is the result of buying those American Dollars. American white papers are equal to Indian Gold. So if we reduce the consumption of petrol and cars, Dollar will come down

The Above Details are translated originally from Telugu Language to English by Radhika Gr.
Kindly share this and make everyone aware of the facts of American Dollar V/s Indian Rupee.

And here is a small thing other than petrol , what we can do to our Indian Rupee

YOU CAN MAKE A HUGE DIFFERENCE TO THE INDIAN ECONOMY BY FOLLOWING FEW SIMPLE STEPS:-

Please spare a couple of minutes here for the sake of India.
Here's a small example:-

At 2008 August month 1 US $ = INR Rs 39.40
At 2013 August now 1 $ = INR Rs 62

Do you think US Economy is booming? No, but Indian Economy is Going Down.

Our economy is in your hands.INDIAN economy is in a crisis. Our country like many other ASIAN countries, is undergoing a severe economic crunch. Many INDIAN industries are closing down. The INDIAN economy is in a crisis and if we do not take proper steps to control those, we will be in a critical situation. More than 30,000 crore rupees of foreign exchange are being siphoned out of our country on products such as cosmetics, snacks, tea, beverages, etc. which are grown, produced and consumed here.

A cold drink that costs only 70 / 80 paise to produce, is sold for Rs.9 and a major chunk of profits from these are sent abroad. This is a serious drain on INDIAN economy. We have nothing against Multinational companies, but to protect our own interest we request everybody to use INDIAN products only at least for the next two years. With the rise in petrol prices, if we do not do this, the Rupee will devalue further and we will end up paying much more for the same products in the near future.

What you can do about it?
Buy only products manufactured by WHOLLY INDIAN COMPANIES.Each individual should become a leader for this awareness. This is the only way to save our country from severe economic crisis. You don't need to give-up your lifestyle. You just need to choose an alternate product.

Daily products which are COLD DRINKS,BATHING SOAP ,TOOTH PASTE,TOOTH BRUSH ,SHAVING CREAM,BLADE, TALCUM POWDER ,MILK POWDER ,SHAMPOO , Food Items etc. all you need to do is buy Indian Goods and Make sure Indian rupee is not crossing outside India.

Every INDIAN product you buy makes a big difference. It saves INDIA. Let us take a firm decision today.

we are not anti-multinational. we are trying to save our nation. every day is a struggle for a real freedom. we achieved our independence after losing many lives.
they died painfully to ensure that we live peacefully. the current trend is very threatening.

multinationals call it globalization of indian economy. for indians like you and me, it is re-colonization of india. the colonist's left india then. but this time, they will make sure they don't make any mistakes.

russia, s.korea, mexico - the list is very long!! let us learn from their experience and from our history. let us do the duty of every true indian. finally, it's obvious that you can't give up all of the items mentioned above. so give up at least one item for the sake of our country!

We would be sending useless forwards to our friends daily. Instead, please forward this to all your friends to create awareness.

देश की आर्थिक हालात अत्यंत खराब हो चुकी है..

देश की आर्थिक हालात अत्यंत खराब हो चुकी है...
चूँकि पिछले दस साल मे कांग्रेस सरकार ने कुल मिलाकर १७५ खराब डालर का कर्जा लीया हुआ है... ये कर्जा आई.एम.ऍफ़ वर्ल्ड बैकं और दुसरे देशों से लीया गया है...
इस कर्जे की ई.एम.आई पिछले छ: महीने से नहीं चुकाई गयी है...
२५ अरब डालर के हिसाब से १५० अरब की ई.एम आई बकाया हो चुकी है इसका कारण हैं की देश के दो धुरंधर अर्थशात्री चिदम्बरम और मनमोहन की आर्थिक उदारीकरण नीतिया...
इससे निबटने के लिए भारत सरकार " बांड" निकालेगी यानी की देश के एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बिजली आदि सभी जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर विदेशी कंपनियों के हाथ गिरवी रखना पड़ेगा...
देश वासियों कांग्रेस देश को बेच चुकी है और जो अभी न चेते तो कब चेतोगे जब आप अपने बच्चे की फीस, घर का किराया, बिजली का बिल भी जमा करने लायक नहीं रह जाओगे...
इस अर्थ व्यवस्था के ऊपर देश के प्रधानमंत्री अभी १९९२ जैसे हालात होने की आशा कर रहे है उनका मानना है की अभी १९९२ जैसे हालात नहीं आये है...
जब देश का सोना गिरवी रखने की नौबत आयी थी मनमोहन सिंह अब तो सोना भी गिरवी रख कर कोई फायदा नहीं होने वाला क्या कीमत रह गयी है अंतर्राष्ट्रीय बजार मे सोने की...
शर्म करो मनमोहन सिंह कहते हैं डायन भी एक घर छोड़ देती है...
माना की आपका जन्म पाकिस्तान मे हुआ है लेकिन नमक तो इस देश का खाया है कम से कम नमक हरामी तो न करो देश को तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है...
एक इंसान का खून करने की सजा फांसी होती है पूरे देश के नागरिक का खून करने की सजा???

26 TIPS FOR MANAGING STRESS

26 TIPS FOR MANAGING STRESS

1. Always take time for yourself, at least 30 minutes per day.

2. Be aware of your own stress meter: Know when to step back and cool down.

3. Concentrate on controlling your own situation, without controlling
everybody else.

4. Daily exercise will burn off the stress chemicals.

5. Eat lots of fresh fruit, veggies, bread and water, give your body the best for it to perform at its best.

6. Forgive others, don't hold grudges and be tolerant -- not everyone is as capable as you.

7. Gain perspective on things, how important is the issue?

8. Hugs, kisses and laughter: Have fun and don't be afraid to share your feelings with others.

9. Identify stressors and plan to deal with them better next time.

10. Judge your own performance realistically; don't set goals out of your own reach.

11. Keep a positive attitude, your outlook will influence outcomes and the way others treat you.

12. Limit alcohol, drugs and other stimulants, they affect your perception and behaviour.

13. Manage money well, seek advice and save at least 10 per cent of what you earn.

14. No is a word you need to learn to use without feeling guilty.

15. Outdoor activities by yourself, or with friends and family, can be a great way to relax.

16. Play your favourite music rather than watching television.

17. Quit smoking: It is stressing your body daily, not to mention killing you too.

18. Relationships: Nurture and enjoy them, learn to listen more and talk less.

19. Sleep well, with a firm mattress and a supportive pillow; don't overheat yourself and allow plenty of ventilation.

20. Treat yourself once a week with a massage, dinner out, the movies: Moderation is the key.

21. Understand things from the other person's point of view.

22. Verify information from the source before exploding.

23. Worry less, it really does not get things completed better or quicker.

24. Xpress: Make a regular retreat to your favourite space, make holidays part of your yearly plan and budget.

25. Yearly goal setting: Plan what you want to achieve based on your priorities in your career, relationships, etc.

26. Zest for life: Each day is a gift, smile and be thankful that you are a part of the bigger picture.

LIKE & SHARE TO HELP SOMEONE OUT THERE

वीआईपी गाड़ियों में लाल बत्ती और सायरन से ब्रिटिश राज की झलक: सुप्रीम कोर्ट

वीआईपी गाड़ियों में लाल बत्ती और सायरन से ब्रिटिश राज की झलक: सुप्रीम कोर्ट

वीआईपी गाड़ियों में लाल बत्ती और सायरन से ब्रिटिश राज की झलक मिलती है. जब गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इस सुविधा से इनकार कर दिया था तो फिर मंत्रियों, नौकरशाहों और अन्य नेताओं को ये सुविधाएं क्यों दी जा रही हैं? इस तरह के कड़े शब्दों का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट ने किया है. सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और राज्य सरकारों से
कहा कि सभी वीआईपी गाडियों से सायरन हटाए जाएं, क्योंकि यह नियमों के खिलाफ हैं. कोर्ट ने संकेत दिया कि गाड़ियों पर लाल बत्तियों का दुरुपयोग रोकने के लिये शीघ्र ही आदेश पारित किया जायेगा. न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति वी गोपाल गौड़ा की खंडपीठ
ने कहा कि वीआईपी गाड़ियों में लाल बत्ती और सायरन के इस्तेमाल से ‘ब्रिटिश राज की झलक’ मिलती है. न्यायाधीशों ने सवाल किया कि जब गृह मंत्री के रूप में पी चिदंबरम ने इस सुविधा से इनकार कर
दिया था तो फिर मंत्रियों,
नौकरशाहों औरर नेताओं को ये सुविधायें क्यों दी जा रही हैं.
आपने कोर्ट की कार्यवाही को तमाशा बना दिया है
जजों ने कहा, 'इसमें इतना विरोधाभास है.
गृह मंत्री के रूप में पी चिदंबरम ने
कहा था कि उन्हें अपने वाहन के लिये
एस्कार्ट और सायरन की जरूरत नहीं है.
गृह मंत्री के कामकाज के लिये यह
जरूरी था, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें
इसकी जरूरत नहीं है.' कोर्ट ने
सरकारों (केंद्र और राज्य) को इन
सुविधाओं का दुरुपयोग रोकने हेतु नियम
बनाने के लिये चार सप्ताह का और समय
देने से इनकार करते हुये कहा कि अब वह
आवश्यक निर्देश देगा.
न्यायाधीशों ने कहा, 'आपने कोर्ट
की कार्यवाही को तमाशा बना दिया है.
हमने आपको पर्याप्त समय दिया. आपने
केन्द्रीय मोटर वाहन कानून के नियम
108 का उल्लंघन करने
वाली अधिसूचना निरस्त क्यों नहीं की?
हम यह अधिसूचना निरस्त करने जा रहे हैं.
आपको सुनिश्चित करना होगा कि सारे
सायरन हटाए जाएं.'
राज्यों में सभी मंत्रियों, विधायकों और
नौकरशाहों को उच्च
पदाधिकारियों की श्रेणी में रखे जाने
का जिक्र करते हुये न्यायाधीशों ने कहा,
'उच्च पदाधिकारियों को लेकर चलने वाले
वाहनों में लाल बत्ती लगाने
की अनुमति देने की राज्य
सरकारों की अधिसूचना क्यों नहीं निरस्त
कर दी जाये.

Monday, 19 August 2013

Origin of Hindu Marriage property Bill in India..............

परिवार बचाओ ---- देश बचाओ

आदरणीय भाईओ, माताओं, बुजुर्ग और बहनों !.................

.सन 1951 में बनाये गए हिंन्दू कोड बिल का विडियो सभी देखें तो उनको 498a, घरेलू हिंसा अधिनियम एवं आने वाले IrBM व और भी कई अन्य क़ानून की जड़ का पता चल जायेगा ! ये बीमारी अंग्रेजो द्वारा भारत में लायी गयी थी ! अंग्रेजो ने धर्म के नाम पर लोगो को आपस में लड़ाया, लड़ने के बाद फिर सब एक हो गए ! अंग्रेजो ने फिर जाति के नाम पर लोगो को लडवाया , लड़ने के बाद फिर सब एक हो गए ! फिर अंग्रेज परेशान हो गए , उन्हें सूझ नहीं रहा था की कैसे हिन्दू व अन्य धर्मो को तोडा जाए ! उन्होंने फिर लोगो की रीढ़ की हड्डी पर हमला किया , यानी उनके परिवार में, जहाँ से उन्हे असली शक्ति मिलती थी ! उन्होने पश्चिमी संस्कृति को घर घर में फैलाना शुरू कर दिया ! गुरुकुल हटवा कर कान्वेंट स्कूल खुलवा दिए , जिस से की बच्चे पश्चिमी संस्कृति में ढल जाएँ ! महिलाएं, जो की घर का सबसे मजबूत आधार थी , उनके हाथ में पश्चिमी सभ्यता वाले क़ानून की वो तलवार दे दी कि वो मजबूरी या लालच वश उसको चलाये ! बस यही कमजोरी का फायदा वो आज तक उठा रहे हैं , यदि आज भी समाज नहीं जागा तो वो आगे भी फायदा उठाते रहेंगे
Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma---परिवार बचाओ ---- देश बचाओ

Social Activist, RTI Activist & Scientist
M--09017419231 / 09910597896

For your Convenience this Movie is divided in 3 Parts-- Links are as Below.
1) https://www.facebook.com/photo.php?v=1403883609837087
2)https://www.facebook.com/photo.php?v=1403973316494783
3)https://www.facebook.com/photo.php?v=1404207466471368
 
Aug 19, 2013 12:29am
Hindu Code Bill
Must Watch ...........!!
Disk - 1
Length: 15:00

Thursday, 15 August 2013

Dangerous Plant................

SHARE IF YOU CARE!

If you have a plant like the one in the picture below, get rid of it.

This plant is very common at our houses, gardens, parks and offices (popular as indoor & outdoor plant). The plant (Dumb Cane or Dieffenbachia) is now proven to be dangerous, so, please take care!

I know that the leaf of this plant causes itching if its sap (milk) touches your skin. But there are more dangerous facts! Read the details below.May be useful for you. You better believe it. Please read below.

One of my friends almost lost her daughter who put a piece of the leaf of this plant in her mouth and her tongue swelled to the point of suffocation. This is one plant but there are others with the same characteristics of coloring. Those are also poisonous and we should get rid of them.

Please watch out for our children. As we all leave our children at home in the hands of a nanny, we should give them a safe environment where they can play.Name: Dumb Cane or Dieffenbachia

"This plant that we have in our homes and offices is extremely dangerous! This plant is common in Rwanda. It is a deadly poison, most specially for the children. It can kill a kid in less than a minute and an adult in 15 minutes. It should be uprooted from gardens and taken out of offices. If touched, one should never touch his/her eyes; it can cause partial or permanent blindness."

Please alert your friends.......

How to Win False Cases of Rape, 498-a, DV Act.............??????

Kind Attention..............!!!!!!!!!!!!! Victims of False Cases of 498-a, DV Act, Rape Laws..................

How to Win in Your Cases.............????? and Create Fear in Society of Consequences of False Cases..............Just Read & Implement these beautiful lines in your Life .
एक शायर ने कहा --- की लोग तो मजबूर है की पत्थर तो वो मरेंगे जरूर , क्यों ना शीशों से कहा जाये की वो टूटना छोड़ दें ..................

If we start implementing these lines in Practical, Jhoothe case karne walon ka Jina Haram ho Jayega. One Judge Lost the Job, 3 faces problem in Promotion, 2 Police persons Suspended. Caught many IAS, IPS in Case. That too Without Money. Now in Court minimum 30 Senior Lawyers come in Court to Listen What i Speak....................????????????????? Inlaws hired 4 Advovcates, i am Party in person without Advocate. Working for Implementation of Police Complaint Authorities in India. Now People of Supreme Court, Rastrpati Bhawan, Prime Minister have to think before answering my Letters. I have applied this...............Result is Inlaws are Ready to Pay Money to me for Settlement.............. Have you Heard any case before this.................????????????? I would be more than Happy if someone Says YES................... i have also done this. You can also do this.
Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma
Social Activist, RTI Activist & Scientist


How to Complaint in Railways while Travelling.............?????

Complaint System in Railways from SMS.................!!!!!!!!!!!!!!!!!

You can Complaint while Travelling in Train regarding your Problems in Train, Like No Water in Boggy, or any other Problem Faced by you. you will get Solution.
Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma Social Activist, RTI Activist & Scientist
M--09017419231 / 09910597896

Sunday, 11 August 2013

Cancer Causing Contraceptives Banned in West, Sold in India.....

Must Watch & Share -> Cancer creating contraceptives (banned in the west).
मित्रो पूरी post नहीं पढ़ सकते यहाँ click करे !

http://www.youtube.com/watch?v=chl6QRAAKtU

मित्रो कई विदेशी कंपनियाँ हमारे देश की माताओ ,बहनो को गर्भ निरोधक उपाय बेचती हैं !(Contraceptive)
कुछ तो गोलियों (pills) के रूप मे बेचे जाते हैं ! और इसके इलवा इनके अलग अलग नाम हैं !
जैसे norplant,depo provera, I pill है एक E pill है ! ऐसे करके कुछ और अलग अलग नामो से हमारे देश की माताओ ,बहनो को ये Contraceptive बेचे जाते है !

और आपको ये जानकर बहुत दुख होगा जिन देशो की ये कंपनियाँ है ! ये सब वो अपने देश की माताओं बहनो को नहीं बेचती है ! लेकिन भारत मे लाकर बेच रही हैं !

जैसे ये depo provera नाम की तकनीक इनहोने विकसित की है गर्भ निरोधन के लिए !! ये अमेरिका की एक कंपनी ने विकसित किया है कंपनी का नाम है आबजोन ! इस कंपनी को अमेरिका सरकार ने ban किया हुआ है की ये depo provera नाम की तकनीक को अमेरिका मे नहीं बेच सकती ! तो कंपनी ने वहाँ नहीं बेचा ! और अब इसका उत्पादन कर भारत ले आए और भारत सरकार से इनहोने agreement कर लिया और अब ये धड़ले ले भारत मे बेच रहे हैं !

ये injection के रूप मे भारत की माताओ बहनो को दिया जा रहा है और भारत के बड़े बड़े अस्पतालो के डाक्टर इस injection को माताओं बहनो को लगवा रहें है ! परिणाम क्या हो रहा है ! ये माताओ ,बहनो का जो महवारी का चक्र है इसको पूरा बिगाड़ देता है और उनके अंत उनके uterus मे cancer कर देता है ! और माताओ बहनो की मौत हो जाती है !

कई बार उन माताओं ,बहनो को पता ही नहीं चलता की वो किसी डाक्टर के पास गए थे और डाक्टर ने उनको बताया नहीं और depo provera का injection लगा दिया ! जिससे उनको cancer हो गया और उनकी मौत हो गई !! पता नहीं लाखो माताओ ,बहनो को ये लगा दिया गया और उनकी ये हालत हो गई !

इसी तरह इनहोने एक NET EN नाम की गर्भ निरोधन के लिए तकनीकी लायी है ! steroids के रूप मे ये माताओ बहनो को दे दिया जाता है या कभी injection के रूप मे भी दिया जाता है ! इससे उनको गर्भपात हो जाता है ! और उनके जो पीयूष ग्रंथी के हार्मोन्स है उनमे असंतुलन आ जाता है !! और वो बहुत परेशान होती है जिनको ये NET EN दिया जाता है !

इसकी तरह से RU 496 नाम की एक तकनीक उन्होने ने आई है फिर रूसल नाम की एक है ! फिर एक यू क ले फ नाम की एक है फिर एक norplant है ! फिर एक प्रजनन टीका उन्होने बनाया है सभी हमारी माताओ ,बहनो के लिए तकलीफ का कारण बनती है फिर उनमे ये बहुत बड़ी तकलीफ ये आती है ये जितने भी तरह गर्भ निरोधक उपाय माताओ बहनो को दिये जाते हैं ! उससे uterus की मांस पेशिया एक दम ढीली पड़ जाती है ! और अक्सर मासिक चक्र के दौरान कई मताए बहने बिहोश हो जाती है ! लेकिन उनको ये मालूम नहीं होता कि उनको ये contraceptive दिया गया जिसके कारण से ये हुआ है ! और इस तरह हजारो करोड़ रुपए की लूट हर साल विदेशी कंपनियो द्वारा ये contraceptive बेच कर की जाती हैं !

__________________________________
इसके इलवा अभी 3 -4 साल मे कंडोम का व्यपार विदेशी कंपनियो दावरा बहुत बढ़ गया है !! और इसका प्रचार होना चाहिए इसके लिए AIDS का बहाना है !AIDS का बहाना लेकर TV मे अखबारो मे मैगजीनो मे एक ही बात क विज्ञापन कर रहे है कि आप कुछ भी करो कंडोम का इस्तेमाल करो !
ये नहीं बताते कि आप अपने ऊपर सयम रखो ! ये नहीं बताते कि अपने पति और पत्नी के साथ वफादारी निभाओ !! वो बताते है कुछ भी करो अर्थात किसी की भी माँ , बहन बेटी के साथ करो ,बस कंडोम का इस्तेमाल करो !! और इसका परिणाम पात क्या हुआ है मात्र 15 साल मे इस देश मे 100 करोड़ कंडोम हर साल बिकने लगे हैं ! 15 साल पहले इनकी संख्या हजारो मे भी नहीं थी !
और इन कंपनियो का target ये है कि ये 100 करोड़ कंडोम एक साल नहीं एक दिन मे बिकने चाहिए !!
एड्स का हल्ला मचा कर बहुराष्ट्रीय कम्पनियों (साथ ही साथ देशी कम्पनियों ने भी) कण्डोम का बाजार खड़ा किया है और कई सौ करोड़ रूपये का सालाना मुनाफा पीट रही हैं। हालांकि एड्स खतरनाक बीमारी है और यौन संसर्ग के अलावा कई अन्य तरीकों से भी इसका प्रसार होता हे। जैसे इन्जेक्शन की सुई द्वारा, रक्त लेने से एवं पसीने के सम्पर्क द्वारा।

परन्तु बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की शह पर एड्स को रोकने के जिन तरीकों को ज्यादा प्रचारित किया जा रहा है उनमें हैं सुरक्षित सम्भोग और कण्डोम का प्रयोग। डाक्टर लार्ड ओ कलिंग्स के अनुसार एक बार के यौन सम्पर्क से 0.1-1 प्रतिशत ! सुई से 0.5-1 प्रतिशत, ! रक्त चढाए जाने से 0.9 प्रतिशत एड्स होने की सम्भावना रहती है। इस तरह संक्रमित व्यक्ति के साथ सम्भोग या सुई के इस्तेमाल और रक्त चढाने से एड्स होने की बराबर सम्भावनाएं रहती हैं। देश में यौन सम्बन्धों के लायक सिर्फ 30 % लोग ही हैं

जो अधिकतर अपने जीवन साथी के अलावा किसी अन्य से यौन सम्पर्क नहीं बनाते। दूसरी तरफ बच्चे से लेकर बूढे तक इन्जेक्शन की सुई का प्रयोग करते हैं अतः इस रास्ते एड्स फैलने की सम्भावनाएं बहुत अधिक हैं। इसके अलावा रक्तदान द्वारा इस बीमारी का होना लगभग तय है। और अभी भी हमारे देश में 50 प्रतिशत मामलों में रक्त बिना जांच के ही चढा दिये जाते हैं। भारत में विशेष स्थितियोें में उपर्युक्त दोनों तरीकों से एड्स प्रसार की ज्यादा सम्भावनाओं को नजर अंदाज कर यौन सम्पर्को को ही मुख्य जिम्मेदार मानना पश्चिम का प्रभाव और कण्डोम निर्माता कम्पनियों की पहुंच का ही परिणाम है। विलासी उपभोक्तावादी संस्कृति के इस दौर में कण्डोम संस्कृति और उस का प्रचार विवाहोतर यौन सम्बन्धों को बढ़ाकर इस बीमारी की जड को हरा ही बनायेंगे।

हमारे देश में लगभग 40 करोड़ रूपये का कण्डोम देशी कम्पनियाँ और इतना ही कण्डोम विदेशी कम्पनियाँ बेच रही हैं। विदेशी कण्डोमों के बारे में यह बात खास तौर से उल्लेखनीय है कि 1982 से ही सरकार ने इनके आयात पर से सीमा शुल्क समाप्त कर दिया था और उस फैसले के बाद ही देश का बाजार विदेशी कण्डोमों से भर गया। करीब 25-30 एजेन्सियाँ जापान, कोरिया, ताइवान, हांगकांग, थाइलैण्ड वगैरा से कण्डोम थोक के भाव मंगाती और बेचती हैं। करीब 20 देशी व 80 विदेशी ब्रांडो अर्थात 100 से ज्यादा ब्रांडो में 100 करोड़ से ज्यादा कण्डोम सालाना बिक रहे हैं।

”मुक्त यौन” की संस्कृति और उसे कण्डोम द्वारा सुरक्षा कवच पहना कर प्रचारित करने से युवाओं की उर्जा का प्रवाह किस दिशा में मोड दिया गया है यह अलग से एक बहुत ही गम्भीर सवाल है।

अंत सरकार और ये विदेशी कंपनिया AIDS रोकने से ज्यादा कंडोम की बिक्री बढ़ाना चाहती है !
इसके लिए देश के युवाओ को बहलाया-फुसलाया जा रहा है ! ताकि विवाह से पहले ही किसी भी लड़की के साथ संब्ध स्थापित करे ! और एक पत्नी से अधिक औरतों से संबंध बनाए !! जिससे समाज और परिवार खत्म हो जाये !

ताकि देश की सनातन संस्कृति को खत्म कर देश को जल्दी ही अमेरिका की कुत्ता संस्कृति मे मिलाया जाये ! कुत्ता संस्कृति से अभिप्राय सुबह किसी के साथ,दोपहर किसी के साथ, अगले दिन किसी के साथ !!

आपने पूरी post पढ़ी बहुत बहुत धन्यवाद !

अधिक जानकारी ले लिए यहाँ देखे !
https://www.youtube.com/watch?v=chl6QRAAKtU

Please Give Your Valuable Ideas/ Suggestions.............. URGENT...!!!

Please Give Your Valuable Ideas/ Suggestions.............. URGENT...!!!
Kind Attention........!!!!! Respected Enlightened Citizens, Activists & Victims of False Cases of Dowery , Domestic Violence , Rape Cases, Sexual Harashment at Work Places Cases........

UPA Government is planning to bring the New Law Hindu Marriage Property Bill called as Ir-revertible Breakdown of Marriage ( IrBM ). According to this Law just after 15 minutes of Marriage she can Apply for the Divorce , you Donot have any Right to oppose and she will take Away your 50% Property like Ancestoral / Parental Home, Land, Agriculture Land, Bank Deposits, Shares, Jewellery. This will Create a way to Greedy women they will marry to Snatch your Property . This Law is Applicable on Hindus only. Their Liablity to Repay Borrowed Money like Loans is Zero. Already People are compelled to Suicide due to Misuse of these Laws & Govt is doing nothing to punish such Women. Tomorrow/ Day after Tomorrow this bill will be presented in Parliament & we want that we should come on Roads outside Parliament to oppose this Bill. On 1st May we were arrested from Prime Minister's Residense, , on 9 th August 2013 also we protested against this bill at 10 Janpath Sonia Gandhi's House. Please come out on Roads without ant Fear. in Last 2.5 Years i have been Arrested

26 times  for Public Cause. No Problem with Jobs/ Carrier Because -- Right to Express / Freedom is your Fundamental Right . This is not Crime, therefore no effect on Jobs. This Activity has to be done on Tuesday 13 August 2013.

Please give your Valuable inputs and Confirmations in Advance. No False Promises Please.................. Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma-- The Public Solution Factory
Social Activist ,RTI Activist & Scientist
M--09017419231/ 09910597896

Please Give Your Valuable Ideas/ Suggestions.............. URGENT...!!!

Please Give Your Valuable Ideas/ Suggestions.............. URGENT...!!!
Kind Attention........!!!!! Respected Enlightened Citizens, RTI Activists..& Persons working Against Corruption......in India...........!!!!!!!


UPA Government is planning to bring All Political Parties out from the RTI Act. Tomorrow/ Day after Tomorrow this bill will be presented in Parliament & we want that we should come on Roads outside Parliament to oppose this amendment . On 1st May we were arrested from Prime Minister's Residense, , on 9 th August 2013 also we protested against this bill at 10 janpath Sonia Gandhi's House. Please come out on Roads without ant Fear. in Last 2.5 Years i have been Arrested for Public Cause. No Problem with Jobs/ Carrier Because -- Right to Express / Freedom is your Fundamental Right . This is not Crime, therefore no effect on Jobs. This Activity has to be done on Tuesday 13 August 2013.

Please give your Valuable inputs and Confirmations in Advance. No False Promises Please.................. Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma-- The Public Solution Factory
Social Activist ,RTI Activist & Scientist ---n------ Founder-- All India RTI Activist Manch
M--09017419231/ 09910597896